देहरादून: उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित किया। टिहरी गढ़वाल के रहने वाले सुशांत चंद्रवंशी ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है। सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।सुशांत चंद्रवंशी बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी के छात्र हैं.

वहीं 12वीं बोर्ड की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है। तनु चौहान आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, उधमसिंह नगर की छात्रा है। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे.

10वीं बोर्ड के टॉपर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश के आयुष सिंह और रुद्रपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रोहित पांडेय संयुक्त रूप से हाई स्कूल के नतीजों में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों को 98.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर टिहरी के बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम स्कूल की छात्रा शिल्पी और तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, उधम सिंह नगर के छात्र शौर्य ने ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए।

12वीं बोर्ड टॉपर्स: वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट में जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी दूसरे स्थान पर रही. हिमानी ने 97 फीसदी अंक हासिल किए। जबकि एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, उधम सिंह नगर का छात्र राज मिश्रा 96.60 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा.

इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक हुई थीं। वहीं, उत्तीर्ण प्रतिशत की बात करें तो हाईस्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा। छात्राओं ने फिर 88.94 प्रतिशत सफलता हासिल की है। छात्रों का पास प्रतिशत 81.48 रहा। 10वीं में कुल 1 लाख 8 हजार 890 छात्र पास हुए हैं।

हाई स्कूल में 132,115 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 12वीं कक्षा में 127,324 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 10वीं और 12वीं के 1253 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. मूल्यांकन 15 से 29 अप्रैल तक किया गया था। सभी छात्र अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसके अलावा आप ubse.uk.gov.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।