देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली . उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिवि रेट एक से ऊपर चला गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक बार फिर स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चे मिल रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल का है। यहां सात छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं । इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वहीं, एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े भले ही अभी परेशान करने वाले न हों, लेकिन स्कूलों में लगातार छात्र-छात्राओं के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. इसी कड़ी में अब वेल्हम गर्ल्स स्कूल में 7 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी छात्राओं की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जाहिर है कि ये छात्राएं अन्य बच्चों या स्टाफ के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं। हालांकि, तब से ये सभी छात्राएं स्कूल में ही आइसोलेट हैं।
114 उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात बरतते हुए स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार 4 मई यानि आज से इस स्कूल परिसर को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विद्यालय में सभी आवश्यक खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरतों के लिए निर्देश दिये गये हैं. वहीं अगर आदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।


Recent Comments