देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM
धर्मपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पवार ने भाजपा और कांग्रेस की गणित बिगड़ते दिखाई दे रही है जिस जिससे दोनों मुख्य राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें साथ दिखाई दे रही है जिस पर पवार और उनके समर्थक घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हैं प्रचार में ढोल दमाऊं और मस्कबीन की थाप मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पंवार अपने चुनाव निशान बल्ले से चौके छक्के लगा रहे हैं । क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन उनके उत्साह को और बढ़ा रहा है । जहां भाजपा प्रत्याशी बिनोद चमोली ने पिछले पांच साल में सड़कों के गड्डे तक नहीं भर पाये लोगों की नाराजगी वो जगह जगह झेल रहे हैं । पहाड़ी मतदाता उनसे खासे नाराज है ।

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : धर्मपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पवार ने भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ाई
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की क्षेत्र में सक्रियता अभी दो माह से दिखाई दी वहीं पंवार लगातार पिछले दस सालों से क्षेत्र में सक्रिय थे लोगों के सुख-दुख में खड़ा दिखाई दिया साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम करते रहे उनके व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं कोरोना काल में जो उन्होंने लोगों की सेवा की , उनके द्वारा पांच अनाथ लड़कियों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी ली , साथ ही बंजारावाला के राजेंद्र विहार में मंदिर के लिए भूमि दान कर उस पर एक भव्य मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। पंवार के समर्थन में जिस तरह मातृशक्ति और युवा शक्ति जनसंपर्क कर रहे हैं लोग जगह जगह बैठकें करा रहे हैं कई क्षेत्रों में तो भाजपा कैडर भी उनके साथ खुलकर सामने आ रहा है । उससे विनोद चमोली के लिए दिक्कतें आ सकती हैं ।आज उन्होंने कई जगह जनसंपर्क के साथ बैठकें कर अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की ।


Recent Comments