ऋषिकेश , PAHAAD NEWS TEAM

हड्डी के कैंसर से जिंदगी और मौत से जूझ रही 25 वर्षीय अनु की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाथ आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़िता के इलाज के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

बता दें कि अनु फिलहाल एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। आयुष्मान कार्ड से चल रहा इलाज कार्ड की लिमिट पूरी होने की वजह से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में परिजनों ने मुख्यमंत्री से पीड़िता की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने पीड़ित महिला का हालचाल जानने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को एम्स ऋषिकेश भेजा. एम्स में जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से बातचीत कर पीड़ित महिला के स्वास्थ्य का फीडबैक लिया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला बोन मैरो कैंसर से पीड़ित है और उसका बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना है. जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ऐसे में जल्द ही जिलाधिकारी देहरादून पहुंचेंगे और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे. जिसके बाद महिला को मदद की राशि मुहैया कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की एक 6 महीने की बेटी भी है. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि पीड़ित महिला को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया जा रहा है.

जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, पीड़िता के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की घोषणा की गई है. इसके अतिरिक्त भी अभी जरूरत होगी तो उसके भी प्रयास किए जाएंगे. मदद मिलने पर पीड़ित महिला के परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.