24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोरोना केस

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को पांच जिलों में 45 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 35 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 45 मामले सामने आए हैं.

इनमें देहरादून जिले में 35, नैनीताल में छह, हरिद्वार में दो, पिथौरागढ़ और उधमसिंहनगर जिले में एक-एक मरीज मिले हैं। संक्रमण बढ़ने से एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपल जांच बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 300 से 400 सैंपल की जांच हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश भर से 322 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

केंद्र को भेजी एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डिमांड

सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल वैक्सीन की कमी है. कई जिलों में कोविशील्ड वैक्सीन नहीं है। इसे देखते हुए सरकार ने केंद्र से एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की मांग की है। लक्ष्य के विरुद्ध राज्य में शत-प्रतिशत लोगों को कोविड की पहली खुराक, 96 प्रतिशत को दूसरी खुराक और 27 प्रतिशत को बूस्टर खुराक मिल चुकी है.

6 महीने बाद 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 15 की मौत; इससे पहले सितंबर में 4271 मामले सामने आए थे

देश में मंगलवार को 4435 मामले सामने आए, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। इससे छह महीने पहले 28 सितंबर को 4271 मामले सामने आए थे। दिल्ली में 521 मामले सामने आ चुके हैं। 7 महीने बाद यहां एक दिन में 500 से ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले 27 अगस्त को 573 केस मिले थे।

उत्तराखंड: घर में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट लगाकर कमाएं 1 लाख रुपए प्रति माह, पढ़ें पूरी जानकारी और लाभ उठाएं