देहरादून : उत्तराखंड में करीब तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 11 जिलों में 71 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसमें सबसे ज्यादा 44 मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 147 पहुंच गई है.
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 71 नए मरीज मिले हैं. देहरादून में 44, नैनीताल में 9, अल्मोड़ा में 4, चमोली में 3, पौड़ी में 3, टिहरी में 3, चंपावत, हरिद्वार, उत्तरकाशी, ऊधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक मरीज मिला है। चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कोई नया संक्रमण सामने नहीं आया है।
राज्य में एक जनवरी 2023 से अब तक कुल 592 संक्रमित मिले हैं। इसमें 439 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 147 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
गरमपानी में एक डॉक्टर समेत तीन कोरोना संक्रमित मिले
गरमपानी क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को सीएचसी गरमपानी में तैनात चिकित्सक व हालसो निवासी एक महिला के साथ ही अल्मोड़ा जिले के चौबटिया निवासी एक महिला भी कोरोना से संक्रमित हो गयी. सर्दी और फ्लू से पीड़ित तीनों का कोविड टेस्ट किया गया। संक्रमण की चपेट में आने के बाद तीनों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
क्षेत्र में कोविड के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है. उधर, कांडा सीएचसी में जांच कराने आया एक युवक कोरोना से संक्रमित हो गया है। जांच के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। इधर रानीखेत में भी एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है।
उत्तराखंड: राज्य के अस्पतालों में कोविड सिस्टम को परखने के लिए हरिद्वार में मॉक ड्रिल शुरू हुआ


Recent Comments