राज्य में वाहन किराए में सालाना स्वत: बढ़ोतरी पर फैसला 16 जून को हो सकता है। परिवहन विभाग ने राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक तय कर दी है। इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। दरअसल, नवंबर में हुई एसटीए की बैठक में तय हुआ था कि रोडवेज बसों, निजी बसों, ऑटो, विक्रम, टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा, ट्रक आदि का हर साल किराया बढ़ाने का फॉर्मूला तैयार किया जाए.

इसके लिए उप परिवहन आयुक्त राजीव महरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। समिति ने अब हर साल एक अप्रैल को स्वत: किराया वृद्धि का फॉर्मूला तैयार किया है। यह फॉर्मूला 16 जून को होने वाली एसटीए की बैठक में रखा जाएगा।

अगर इसे एसटीए से मंजूरी मिल जाती है तो इसे एक साल के भीतर लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले साल अप्रैल माह से निर्धारित दर पर स्वत: ही किराया वृद्धि शुरू हो जाएगी। एसटीए की बैठक में परिवहन विभाग से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा होगी.