देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर पूरे देश में दहशत फैली हुई है. कुछ मामले सामने आने के बाद इसे लेकर देशभर में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे देखते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग डेल्टा प्लस के नए संस्करण को लेकर अलर्ट मोड में है, इसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने भी इसे देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना वायरस के नए रूपों की स्थिति जानने के लिए संक्रमित मरीजों के कुछ नमूने दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं. ताकि ऐसे मामलों की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।
स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से इस पर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक मानकों और प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा गया है. इसे देखते हुए जारी आदेश में डेल्टा प्लस वेरियंट के लक्षणों से पीड़ित मरीजों की समय-समय पर पहचान कर निगरानी व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया है. कोविड केंद्रों, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या हैं कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण?
• कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसे लक्षण हैं.
• कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं.
• सामान्य लक्षणों में गले में खराश, स्वाद और गंध चले जाना, सिरदर्द और दस्त की समस्या हो रही है.
• इसके अलावा त्वचा पर चकत्ते, पैर की उंगलियों का रंग में बदलना जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं.
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से बचाव
• जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
• हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह 20 सेकेंड तक धोते रहें.
• सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


Recent Comments