देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व एसडीएम से बातचीत की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने टीमें बनाकर योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण कराने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टीम बनाकर टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों, फलों, सब्जियों और दूध वालों का विवरण लेकर योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण कराने के निर्देश दिए.

दरअसल, देश के कई राज्यों में नए कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट के कई मरीज चिह्नित किए गए हैं. जिसके बाद उत्तराखंड में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने सीएमएस डोईवाला को एयरपोर्ट पर हर फ्लाइट में आने वाले लोगों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। खासतौर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल से आने वाली फ्लाइट्स की सैंपलिंग की जाए।

वहीं, डीएम ने CMS सहसपुर को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारी और श्रमिकों के टीकाकरण के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से समन्वय करते हुए टीकाकरण किया जाए . जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में मोबाइल टीम बढ़ाकर टीकाकरण कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण बढ़ाने को भी कहा।