देहरादून: डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइबर ठगों ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर एक छात्रा से लाखों रुपये की ठगी कर ली. छात्रा ने साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. साइबर थाने में जांच पूरी होने के बाद डालनवाला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह देहरादून के करनपुर में पढ़ती है। जून में, मैंने सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन कंपनी के लिए नौकरी का विज्ञापन देखा और जब मैंने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने उसे नौकरी के बारे में सारी जानकारी दी और लड़की कॉलर के जाल में फंस गई।
कुछ दिनों बाद छात्रा को भी इंटरव्यू के लिए कॉल आया और ये इंटरव्यू ग्राउंड स्टाफ के लिए मांगा गया था. 19 जून को छात्रा के पास दोबारा फोन आया और बताया गया कि उसका चयन हो गया है। अगले दिन यूनिफार्म के लिए फोनकर्ता ने 5900 रुपए की मांग की गई, जिसके बाद छात्रा ने पैसे जमा कर दिए.

इसी तरह कभी किसी औपचारिकता के लिए तो कभी किसी फीस के नाम पर छात्रा से अलग-अलग खातों में 6 लाख 55 हजार रुपये जमा करा लिए गए. लेकिन जब छात्रा ने कॉल करने वाले से ज्वाइनिंग के बारे में पूछा तो कॉल करने वाले ने जीएसटी के नाम पर एक लाख रुपये और मांगे। छात्रा को शक हुआ और उसने अपने परिचितों से जानकारी ली तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।
डालनवाला थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही जिस खाते में लड़की ने पैसे जमा कराए हैं, उसकी जांच की जा रही है कि वह किसके नाम पर है और किस शहर में है?
Recent Comments