टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

प्रतापनगर सीएचसी चौण्ड लम्बगांव का आवासीय भवन बन गया है. भवन का निर्माण कई वर्षों से चल रहा था। हाल ही में डीएम टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव व एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास ने निर्माण एजेंसी व ठेकेदार को भवन शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए थे .

एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास ने स्वास्थ्य प्रभारी कुलभूषण त्यागी को निर्देश दिए थे कि भवन को हैंड ओवर किया जाए. यदि ठेकेदार भवन को हैंडल नहीं करता है तो भवन का अधिग्रहण किया जाए । लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. कुलभूषण त्यागी ने कहा कि अधिग्रहण करने की कोई जरूरत नहीं है. आपसी मेल-मिलाप के चलते डॉक्टर और अन्य कर्मचारी बिल्डिंग में रहने लगे हैं। जो भी काम बचा है उसे ठेकेदार जल्द पूरा कर लेगा। अभी भवन को व्यवस्था के लिए खोल दिया गया है, जिस पर सीएचसी के सभी चिकित्सक व कर्मचारी रहने लगे हैं।

उत्तराखंड हरिद्वार : गुलदार चढ़ा घर की छत पर , लोग दहशत में

हरिद्वार , PAHAAD NEWS TEAM

शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार जारी है. हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में बीती देर रात गुलदार की दस्तक से लोग सहम गए. जगजीतपुर क्षेत्र के मातृ सदन आश्रम रोड पर स्थित एक मकान की छत पर गुलदार आ गया। गुलदार के धमक से लोगों में दहशत फैल गई। जिसके बाद लोगों ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दी।

हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घरों में हैं, सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. वहीं, जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। इन जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. शनिवार को लालढांग इलाके में जंगली हाथी ने 2 लोगों की जान ले ली. वहीं बीती देर रात कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर इलाके में गुलदार दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया ।