कोटद्वार, PAHAAD NEWS TEAM

पौड़ी के कोटद्वार के वार्ड संख्या-34 के उदयरामपुर नायवाद में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में रैपिड एंटीजन टेस्ट कैंप का लगाया . कैंप में 50 मीटर क्षेत्र में रहने वाले 26 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दरअसल, वार्ड नंबर-34 में 25 मई को एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. महिला घर पर ही परिवार के साथ आइसोलेट थी

कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक 17 मई को बुजुर्ग महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात बरतते हुए मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार और अंतिम संस्कार में शामिल लोगों और उनके आसपास के लोगों की कोरोना जांच की. जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है।

घर में आइसोलेट

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी के प्रभारी फार्मासिस्ट राकेश मोहन मिश्रा का कहना है कि आगे भी सैंपलिंग की जाएगी। पॉजिटिव मरीजों में से एक बुर्जैग महिला को कोविड सेंटर भेजा गया है, जबकि अन्य को कोविड किट देकर घर पर आइसोलेट कर दिया गया है।