नैनीताल , PAHAAD NEWS TEAM
कोरोना संक्रमण के चलते निजी क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी संस्थानों की भी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है. कुमाऊं मंडल विकास निगम को अब तक करीब 40 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम को कोरोना संक्रमण से अब तक करोड़ों का नुकसान हुआ है. जिसे लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम के सामने अपने कर्मचारियों को वेतन देने की चुनौती खड़ी हो गई है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने बताया कि निगम में 1300 से अधिक संविदा व नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं. जिनकी सैलरी करीब 3 करोड़ 15 लाख रुपए है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते निगम के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
अशोक जोशी का कहना है कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा पर्यटन, खनन, निर्माण, गैस एजेंसी समेत पेट्रोल पंप संचालन का काम किया जाता है. लेकिन इस बार सिर्फ गैस एजेंसी के काम को छोड़कर सारा काम पूरी तरह से चौपट हो गया है. इससे कुमाऊं मंडल विकास निगम के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।
करोड़ों का नुकसान
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के न होने से निगम के पास करीब 5 करोड़, नैनीताल के रोप-वे से 2 करोड़, केव गार्डन से 2 करोड़, जबकि होटल कारोबार (TRC) से 8 से 10 करोड़ रुपए का सालाना कर राजस्व मिलता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सभी पर्यटन व्यवसाय व अन्य कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। इससे कुमाऊं मंडल विकास निगम को घाटा उठाना पड़ रहा है।


Recent Comments