हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में खनन विभाग के सामने अवैध खनन के 41 मामले प्रकाश में आए, जिनको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने 12 करोड़ 24 लाख 32 हजार रुपए की जुर्माने की कार्रवाई की . जिसके संबंध में खनन विभाग अब तक मात्र 29 लाख 61 हजार रुपये ही वसूल कर पाया है. वहीं, वसूली रफ्तार धीमी होने के चलते अब खनन विभाग वसूली अभियान में तेजी लाने जा रहा है.

उप निदेशक खनन विभाग राजपाल लेखा ने बताया कि कोरोना काल के बाद भी विभाग द्वारा पिछले वित्त वर्ष मार्च 2020-21 तक अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण जुर्माने की वसूली की गति में कमी आई है, लेकिन अब विभाग वसूली के लिए सख्ती अपनाने जा रहा है. जिसके तहत जुर्माने का नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं जो कोर्ट में लंबित हैं, इन्हें निपटाने का काम भी किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा अवैध खनन के रूप में स्टोन क्रशर संचालकों, खनन पट्टों के अलावा नदियों से अवैध खनन के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है . वहीं, खनन विभाग ने पिछले वित्त वर्ष में 103 करोड़ 54 लाख 84 हजार रुपये का सभी प्रकार का राजस्व एकत्र किया है.