मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना काल में सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है। वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। मसूरी में भारतीय ईसाई परिषद उत्तराखंड की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को 100 से अधिक राशन किट बांटी गईं । वहीं सोनी टीवी के इंडियन आइडल शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली गायिका शिकायना मुखिया ने भी मसूरी में 100 जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन बांटा.
इंडियन आइडल वॉइस ऑफ इंडिया फेम की सिखाना मुखिया द्वारा लगातार एक हफ्ते तक यूट्यूब और अन्य माध्यमों से गीतों की प्रस्तुति की गई । उनसे जुटाए गए पैसों से उन्होंने मसूरी के गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा है.
उन्होंने कहा कि वह लोगों को 1 महीने का राशन देने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि लोगों को कोरोना काल में कुछ मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि जब हम मदद कर सकते हैं, तो सभी सक्षम लोगों को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
बता दें कि, शिकायना मुखिया ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शाम 7 बजे से 12 बजे तक 7 दिनों तक लाइव शो किया गया . जिसके जरिए उन्होंने फंड इकट्ठा किया था ।
इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल के संयोजक कैरल एलिक रोजर्स का कहना है कि मसूरी में लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. क्योंकि यहां पर पर्यटकों के आने से ही रोजगार मिलता है। इसे देखते हुए उन्होंने मसूरी के लोगों को राशन बांटने का संकल्प लिया. जिसमें सिखाना का अहम योगदान रहा जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं।


Recent Comments