नैनीताल , PAHAAD NEWS TEAM
ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा में सरोवर नगरी निवासी अपूर्वा शाह ने देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. अपूर्वा फिलहाल दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं। वहीं लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
नैनीताल की बेटी अपूर्वा शाह ने सेना (लघु सेवा आयोग) के जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) की अखिल भारतीय परीक्षा में देश में सर्वोच्च रैंक हासिल की है। अपूर्वा फिलहाल दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं। अपूर्वा के पिता अखिल शाह नैनीताल जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं जबकि मां संगीता शाह गृहिणी हैं. अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी किया है, जबकि पुणे से एलएलएम किया है। अखिल भारतीय स्तर पर एसएससी जज कोर्स परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपूर्वा की इस उपलब्धि से परिवार और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
अपूर्वा के इस चयन पर एडवोकेट पंकज कुलौरा, रिटायर्ड कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मंगली, हेमंत बोरा, होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज शाह, उपाध्यक्ष संजय सुयाल, सचिव दीपक रुवाली सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी हैं ।


Recent Comments