देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम
गर्व का पल, अवंतिका ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम , 1.25 सालाना पैकेज पर मल्टीनेशनल कंपनी Amazon में सिलेक्शन..
राज्य के शीर्ष कॉलेजों में शामिल देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डीआईटी की छात्रा अवंतिका शर्मा का चयन 1.25 करोड़ के सालाना पैकेज पर दुनिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में हुआ है. बता दें कि अवंतिका ने अपनी अभूतपूर्व उपलब्धि से न सिर्फ अपने परिवार और कॉलेज का नाम रौशन किया है, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रौशन किया है. इसके साथ ही इतना बड़ा पैकेज पाकर अवंतिका ने अपने राज्य के अन्य छात्रों के लिए भी एक मिसाल कायम की है. अवंतिका की इस उपलब्धि पर डीआईडी हेड अनुज अग्रवाल का कहना है कि अवंतिका की मेहनत और लगन और शिक्षकों का नए स्तर से पाठ्यक्रम को तैयार करके अथक परिश्रम ही विद्यार्थियों को इस योग्य बनाने का ही परिणाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली शामली की रहने वाली अवंतिका शर्मा को दुनिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में सालाना 1.25 करोड़ के पैकेज के लिए चुना गया है. बता दें कि अवंतिका ने साल 2020 में देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्होंने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, यूएसए से डेटा साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की। बताया गया है कि अवंतिका अगस्त से वाशिंगटन स्थित अमेजन कंपनी के मुख्यालय में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगी। बता दें कि विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रोफेसर जी. रघुराम ने अवंतिका और उनके परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इसके साथ ही उन्होंने अन्य कॉलेज के छात्रों को भी अवंतिका से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस उपलब्धि पर अवंतिका शर्मा कहती हैं कि डीआईटी को चुनना मेरे जीवन का सबसे सही और फायदेमंद फैसला था। इस स्कूल में आकर उन्होंने अपने सपनों को चुनना और कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ उन्हें पूरा करना सीखा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें तकनीकी दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में योगदान करियर डेवलपमेंट सेल और करियर सर्विसेज सेल से मिला, जिसके लिए अवंतिका ने आभार भी व्यक्त किया.


Recent Comments