बागेश्वर, PAHAAD NEWS TEAM
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल को जल्द ही नई पैथोलॉजी लैब मिलने वाली है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. लैब के लिए अलग से स्टाफ लगाया जाएगा। जिसमें कुछ टेक्नीशियन भी होंगे। इसको लेकर डॉक्टर टम्टा ने सरकार को पत्र भी लिखा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही बागेश्वर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई पैथोलॉजी लैब (डीपीएचपी) खुलने जा रही है, जिसकी तैयारियों के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर स्थान, चयन व स्टाफ की तैनाती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
डॉ. टम्टा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के समीप भवन में नई खुली डीपीएचपी लैब स्थापित की जाएगी, जिसके लिए अलग से स्टाफ की तैनाती की जाएगी। कुछ तकनीशियनों की कमी है, जिसके लिए सरकार से मांग की गई है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त लैब खुलने से जिला अस्पताल का बोझ कम होगा. इसके साथ ही जिले में महामारी व अन्य बीमारियों की जांच के लिए भी मोबाइल जांच टीम का काम होगा. जिसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।


Recent Comments