पौड़ी , PAHAAD NEWS TEAM

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने एनआईसी कक्ष पौड़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 29 नये सहकारी बैंकों और हल्द्वानी डाटा सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को पहले दूर-दूर से आकर बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे , लेकिन अब राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक स्थापित कर दिए हैं.

मंत्री डॉ. रावत ने एनआईसी कक्ष से अल्मोड़ा जिले में 2 , बागेश्वर में 2, नैनीताल में 4 उधम सिंह नगर में 5, पौड़ी में 1,चमोली में 2, टिहरी में 4, पिथौरागढ़ में 4 और देहरादून के चार बैंक शाखाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से जुड़े लोगों को धन्यवाद दिया।

मंत्री ने कहा कि 5 साल में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. पिछले दो महीने में राज्य में बैंकों की 80 नई शाखाएं खोली गई हैं. वर्तमान में राज्य सरकार ने 100 से अधिक नई शाखाओं का संचालन शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कचहरी कल्याण योजना के पूरे राज्य में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. एक माह के भीतर प्रदेश भर में 100 नई एटीएम मशीनें लगा दी जाएंगी, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्यों से उत्तराखंड राज्य राष्ट्रीय बैंकों की प्रतियोगिता में शामिल हो जायेगा ।