देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

राजधानी देहरादून के एक निजी स्कूल के छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ब्राइटलैंड स्कूल में 11 वर्षीय छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को 2 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिला प्रशासन ने भी इस दौरान स्कूल से सेनेटाइजेशन करने को कहा गया है , स्कूल अब सोमवार को खुलेगा.

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने इसकी पुष्टि की है. स्कूल में अब 2 दिन की छुट्टी होगी, वहीं बाकी स्कूलों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि शनिवार को अभिभावकों की ओर से छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद स्कूल की ओर से यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई.

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को ही आधे दिन बाद स्कूल बंद कर दिया गया. इसके साथ ही रविवार को भी स्कूल के अन्य स्टाफ के लिए स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए. बताया जा रहा है कि रविवार को स्कूल के अन्य कर्मचारी अपने लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए स्कूल आते हैं. छात्रा के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखे हुए है. इसके साथ ही आवश्यक सावधानियां भी बरती जा रही हैं ताकि कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जा सके।

माता-पिता की गलती : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ब्राइटलैंड स्कूल में 11 साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया. छात्रा में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद डॉक्टरों ने टेस्ट कराया और 20 अप्रैल को छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. लेकिन बच्ची के परिवार वालों ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी नहीं दी. जिस पर माता-पिता की बड़ी गलती सामने आई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त रखी जानकारी देहरादून के कर्जन रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में 11 वर्षीय बच्ची के कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रखी. इससे शनिवार को छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना लोगों तक पहुंची। मामले में PAHAAD NEWS ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की थी । लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। साथ ही स्कूल का नाम गोपनीय रखा गया ।