पौड़ी , PAHAAD NEWS TEAM
डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने थाना, चौकी प्रभारी व सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पौड़ी व्यापार मंडल के साथ पत्रकारों से भी सुझाव लिए. साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैयारी कर कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
बता दें कि डीआईजी गढ़वाल बनकर पहली बार संभागीय मुख्यालय पौड़ी पहुंचे करन सिंह नगन्याल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए जनता को जागरूक करना जरूरी है। जिस पर पुलिस टीम ध्यान दे।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। ताकि वह इस तरह की घटनाओं से खुद निपट सकें। इसके साथ ही उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और नियमों का पालन करवाने की सख्त हिदायत भी दी.


Recent Comments