मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जॉर्ज एवरेस्ट में नशे में धुत पर्यटकों ने दुकानदारों और बैरियर कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद पर्यटकों ने मारपीट का वीडियो बना लिया है।

शुक्रवार को पर्यटकों ने मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट जाने के लिए प्रवेश द्वार पर बैरियर कर्मी और स्थानीय दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की । मारपीट की इस घटना को एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पर्यटकों ने स्थानीय दुकानदार महिला, उसके बच्चों और बैरियर वर्कर को लाठी-डंडों से पीटा। जिससे वह घायल हो गए।

नशे की हालत में ये सैलानी हाथ में लोहे की रॉड लेकर लोगों को धमकाते नजर आए। पर्यटकों ने महिला दुकानदार और पास में खड़े दोपहिया वाहनों के सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे महिला को काफी नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ। घायल महिला, उसके बच्चों और एक व्यक्ति को मसूरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। देर शाम पीड़ित और उनके परिजन मसूरी कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पर्यटकों के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।