बीजेपी के पांच साल, जनता है बेहाल, कहीं सड़क समस्या कहीं पानी की समस्या, कुछ महंगाई से परेशान कुछ बेरोजगारी से बेहाल
प्रतापनगर , PAHAAD NEWS TEAM
प्रतापनगर के जन जन नेता पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भदूरा पट्टी में दिनांक 27 दिसम्बर को चतुर्थ दिवस ग्राम भरपुरिया गांव, वनकुंडाली, सौड, कुड़ी, नौग्राल में घर घर जनसंपर्क कर आगामी चुनाव में कांग्रेस का समर्थन और चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्या को सीधे तौर पर पूर्व विधायक के समक्ष रखा।
ग्रामीण जनता मुख्य तौर पर सड़क, पानी, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान नजर आई।
पूर्व विधायक नेगी ने ग्रामीणों को कांग्रेस की सरकार बनने पर विभिन्न समस्याओं के समाधान का वायदा किया।
जनसंपर्क में पूर्व विधायक संग ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा, पूर्व प्रधान खुशाल सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, दयाल सिंह सजवान, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, त्रिलोक सिंह रावत, सौकिन रावत, प्रताप सिंह रावत, वीरेंद्र पंवार, हरिभजन पंवार, सतेंद्र पंवार, अतुल सिंह पंवार, हुक्म सिंह पोखरियाल, सभासद सौरव रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनूप रांगड, सुरेन्द्र रावत, विवेक गुसाईं, संजय व्यास, विजेंद्र लाल आदि कई साथी मौजूद रहे।
Recent Comments