हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. हरीश रावत ने अपने संसदीय क्षेत्र लालकुआं में प्रचार तेज कर दिया है। इस दौरान हरीश रावत लालकुआं के इंदिरा नगर पहुंचे। जहां एक शादी समारोह में हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया. बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता इंदिरा नगर में इंदर सिंह फर्स्वाण के पुत्र दीपक सिंह फर्स्वाण की शादी की पार्टी थी.

इस दौरान हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को शादी समारोह में पार्टी का निमंत्रण मिला था. जहां हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दी और जमकर डांस किया. इस दौरान हरीश रावत गांव-गांव शहर-नगर हरदा के गाने पर डीजे पर समर्थकों के साथ डांस करते नजर आए.

इसके अलावा विधानसभा चुनाव-2022 में कुछ ही दिन बचे हैं। लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरीश रावत अपनी तैयारियों में तेजी ला रहे हैं. प्रचार के दौरान हरीश रावत ने कहा है कि PAHAAD NEWS के जरिए वह बीजेपी से अपील करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिकता छोड़ दे, महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर बात करे.

हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से राज्य में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. आज परिवार का हर तीसरा व्यक्ति बेरोजगारी का सामना कर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी पर भाजपा की कोई नीति नहीं है। बीजेपी के राज में आम जनता परेशान है. गैस, डीजल-पेट्रोल के अलावा खाने-पीने की चीजों के नाम की कीमत आसमान छू रही है. भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश और राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है। उत्तराखंड का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। इन सवालों का बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है.