उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

कार्तिक (नवंबर) माह की दीपावली के एक माह बाद उत्तरकाशी जिले में मंगसीर की बग्वाल की धूम रही . अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय पर चार दिवसीय बगवाल का आयोजन किया गया. जिले के ज्ञानजा गांव में ग्रामीणों ने अपना लोक पर्व धूमधाम से मनाया. बगवाल में भेलौ के साथ अगले भद्राज के मौके पर पांडव नृत्य सहित रासो, तांदी और स्थानीय लोक परम्परा का खेल बत्तातोड़ू का आयोजन किया गया .

मंगसीर के बगवाल लोक उत्सव को गांव से गांव वापस लाने के लिए जिले के अनाघा माउंटेन एसोसिएशन की पहल को साकार किया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर अनघा माउंटेन एसोसिएशन द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान गढ़ भोज सहित गढ़ कविता, गढ़ नृत्य और फैशन शो का आयोजन किया गया.

इसके साथ ही अनघा माउंटेन एसोसिएशन की पहल इस साल भी गांव-गांव तक मंगसीर की बग्वाल पहुंचाने की पहल सफल रही. उत्तरकाशी के कई गांवों में बगवाल का आयोजन किया गया.

इसी क्रम में पिछले वर्ष ज्ञानजा गांव में शुरू हुआ मंगसीर की बग्वाल लोक उत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया. जहां शुक्रवार को भैलो का आयोजन किया गया। शनिवार को बगवाल के समापन पर पांडव नृत्य और महिला रासों ने ग्रामीणों का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही अंत में बत्तातोड़ू खेल का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं समेत बुजुर्गों ने अपना दमखम दिखाया।