रामनगर , PAHAAD NEWS TEAM
कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा के बयान के बाद भाजपा विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा राजयोग कांग्रेस का जनता ने वापस ले लिया है। अब उनका राजयोग खत्म हो गया है और कालाढूंगी की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी .
बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत पर मौखिक रूप से बात की थी। महेश शर्मा ने कहा था कि इस बार वह बंशीधर भगत का राजयोग खत्म करेंगे। उन्होंने कहा था कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. वहीं इस बयान पर चुनावी बवाल शुरू हो गया है.
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी ने कहा कि देश में लोगों ने कांग्रेस के राजयोग को लगातार खत्म कर दिया है और राजयोग जनता ही तय करेगी और इसे खत्म करने वाली भी जनता हैं. आज कांग्रेस राजयोग हासिल करने के लिए तरह-तरह के षडयंत्र रच रही है, लेकिन अब उनका राज दोबारा लौटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को पता चल गया है कि देश में अगर कोई विकास कर सकता है तो वह भाजपा है।
मयंक तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. जिसमें किसान पेंशन से लेकर अन्य कई कल्याणकारी योजनाएं हैं। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में लोगों को मुफ्त राशन दिया। इसके अलावा भाजपा कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। ऐसे में इस बार भी कालाढूंगी से उनके उम्मीदवार को जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.


Recent Comments