काशीपुर , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अम्ब्रेला अभियान के तहत चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर में इस अभियान की शुरुआत की. साथ ही जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की काफी सराहना की. कोरोना वैक्सीन पर आलोचना को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों भी लिया । उन्होंने कहा कि अब लोकतंत्र के महान पर्व का नजरिया बदलने लगा है. सर्जिकल स्ट्राइक और गलवान में चीनी सैनिकों को दिए गए जवाब से भारत का पूरी दुनिया में डंका बजा है.

काशीपुर में बगावत पर दिया जवाब : बगावत के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि कहीं भी बगावत नहीं है. उन्होंने खुद ही काशीपुर मेयर की बगावत की पुष्टि उस वक्त कर दी, जब उन्होंने कहा कि मेयर साहिबा स्वास्थ्य का चेकअप के लिए दिल्ली गईं हैं । वह दो दिन पहले भी यहां आए थे और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही आकर काम पर लगेंगी । कहीं कोई बगावत नहीं है। काशीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी एक बार फिर भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रही है.

बागियों को मनाने में क्यों नाकाम रहे : अजय भट्ट ने कहा कि काशीपुर में लगातार विकास हो रहा है. जिले में बागियों को मनाने के बाद भी नाकामी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई आता है तो कोई जाता है. यह यहाँ से वहाँ जाने का मौसम है। अभी बहुत समय है, उन्हें राजी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काशीपुर में बीजेपी कोई नुकसान नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र के नाम पर और युवा मुख्यमंत्री धामी के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के नाम पर वोट मांगेंगे. पिछले 27 साल से मालिकाना हक नहीं मिलने से नाखुश लोगों द्वारा चुनाव के बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मालिकाना हक का मामला चल रहा है. मामला कमोबेशी देखा और परखा जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो परिणाम भी अच्छा होगा।