कांडी, देवीकोल : उपेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट :-

छेत्रवाशियो ने माँ भद्रकाली से छेत्र की सुखसमृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की

हजारों लोगों की आस्था की प्रतीक मां भद्रकाली देवी देवीकोल में आज भव्य मेले का आयोजन किया गया और इसके साथ ही मां भद्रकाली के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया . हर वर्ष आषाढ़ माह के दिन मां भद्रकाली की उपस्थिति में मेले का आयोजन किया जाता है और यह मेला प्राचीन काल से ही चलता आ रहा है।

ऐसा माना जाता है कि मां भद्रकाली को सिलवाड और अठजुला पालक के नाम से भी जाना जाता है। जब भी क्षेत्र के लोगों पर कोई विपत्ति आती है, तो लोग उनके दरबार में उपस्थित होते हैं, माता रानी के आशीर्वाद से क्षेत्र समृद्ध रहता है। इस मौके पर इलाके के सभी लोग अपने पारंपरिक परिधानों में नजर आते हैं और जौनपुरी रासो नृत्य करते हैं. ऐसा माना जाता है कि पहले के समय में जब संचार का कोई साधन नहीं था तो सभी लोग इसी मेले में मिलते थे।

आज सभी गांवों के लोग गाजे-बाजे के साथ देवीकोल स्थित मां भद्रकाली देवी भगवती प्रांगण में आये । मेले में लड़कियाँ और महिलाएँ अपनी पारंपरिक पोशाक में ही शामिल हुई । इस अवसर पर महिलाओ और पुरुसो ने जौनपुर का पारम्परिक तांदी निर्त्य कर मेले की शोभा बड़ाई। मेले को ले कर महिलाओ में काफी उत्साह देखने को मिला।

समिति के महासचिव नागेन्द्र सिंह राणा ने मेले में उपस्थित सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों, देव डोलियों, समिति के पदाधिकारी,दास बंधुओं, पुजारी जी, भक्तगण, श्रद्धालु आप सभी का तहदिल से धन्यवाद किया ।आप लोग बड़े सौभाग्यशाली है कि मां भगवती मां भद्रकाली के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।देवी कोल आयें सभी लोगों का प्रकृति का लोकपर्व हरेला कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी देखने को मिली। देवी कोल में जौनपुरी संस्कृति परम्परा के साथ देखने को मिली। मां भगवती मां भद्रकाली से हम प्रार्थना करते हैं कि अपनी कृपा दृष्टि क्षेत्रवासियों पर बनायें रखें। देवी कोल आने वाले समय में भव्य मेला एवं बड़ा आयोजन होगा।

इस अवसर पर पुजारी ब्रह्मानंद जी, राकेश विज्लवाण, समस्त दासबंधु देवडोली सिलवाड़ अट्ठजूला। समिति के महासचिव नागेन्द्र सिंह राणा, जयपालसिंह राणा पूर्व प्रधान, मोहन भंडारी, राकेश राणा, किशन सिंह राणा, सुरेन्द्र दास प्रधान, अनूप प्रधान प्रतिनिधि जयद्वार, प्रवीन प्रधान कोटी, पूरण चौहान,अनिल भगत देवडोली अर्जुन पंवार, देवडोली पुलम रावत सुरांशू, गेंदादास जयद्वार, गम्भीर भगत कोटी, सोहनलाल सुमन लाल जयद्वार, सोबन दास सिलवाड़ अट्ठजूला मातृशक्ति,बालक बालिकाएं युवाशक्ति आदि के साथ अनेक पूर्व एव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

पद्मश्री डॉ किरण सेठ की ऑल इंडिया साइकिल यात्रा “अंतर्यात्रा” का उत्साह भरा स्वागत