देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM
दिनांक 16 मार्च 2022 को विद्युत विभाग द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसऊ चकराता देहरादून का विद्युत संयोजन बिल न जमा करने के कारण काट दिया गया है। विद्युत संयोजन काटने के कारण विद्यालय में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समय गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में विद्युत न होने पर पखे नहीं चलाये जा सकते है जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होगी।

स्कूल में परीक्षा दे रहे छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि, स्कूल प्राचार्य की मानें तो जब तक बिल के लिए पैसा नहीं आया आ जाएगा तब जाकर जमा कर पाएगें।गर्मियों के सीजन में बिजली की अधिक आवश्यकता होती है। गर्मियां शुरू होते ही विद्युत विभाग बिल वसूलने में सख्त हो गया। बिजली बिल बकाया होने की वजह से लाइट काट दी।विद्यालय में आने वाले छात्र और स्टाफ को काफी परेशानी हो रही है। दिन का तापमान बढ़ने की वजह से पंखा चलाने की आवश्यकता पड़ रही है। वहीं पानी के लिए भी बिजली से ही व्यवस्था करनी पड़ती है।
इस पत्र के माध्यम से विद्यालय ने अपनी बात उप शिक्षा अधिकारी को बताई है। जिससे कुछ समाधान निकल सके .


Recent Comments