काशीपुर , पहाड़ न्यूज टीम
बाजपुर कोतवाली में उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब एक जोड़ा गले में जूते-चप्पल की माला पहनकर कोतवाली पहुंचा. दंपति को देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की सुनवाई के बाद जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली में जूते-चप्पल की माला पहने एक शख्स ने एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस को दी है. इधर, बाजपुर के वार्ड नंबर निवासी ओम प्रकाश वर्मा अपनी पत्नी को लेकर बाजपुर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जूते-चप्पल की माला पहन कर पुलिस को तहरीर दी है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत पिछले दो साल से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई ने मौके पर पहुंच कर दबंगई दिखाई ।
उन्होंने आरोप लगाया कि बलराज पासी के बड़े भाई ने उन्हें और उनकी पत्नी को गालियां दीं। इसके साथ ही उन्होंने मारपीट के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले में पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


Recent Comments