अल्मोड़ा , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्साह तेज हो गया है. चुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने जनता के सामने तरह-तरह के वादे करने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अल्मोड़ा से घोषित यूकेडी उम्मीदवार ने जीत के बाद राजनीति में एक नई पहल शुरू करने का ऐलान किया है. यह घोषणा प्रत्याशी ने मौखिक रूप से ही नहीं, बल्कि 21 सौ रुपये में डीएम को स्टांप पेपर में हलफनामा सौंपकर की है.

उत्तराखंड क्रांति दल यानी अल्मोड़ा विधानसभा से यूकेडी उम्मीदवार भानु प्रकाश जोशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज के समय में एक विधायक मासिक वेतन भत्ते के साथ लाखों रुपये पेंशन के रूप में ले रहा है, लेकिन आम जनता धीरे-धीरे गरीब होती जा रही है. आम जनता के लिए अपना गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

ऐसे में अगर वह विधान सभा का प्रत्याशी चुन लिया जाता है तो वह विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन, पेंशन और अन्य भत्तों में से एक रुपया भी नहीं लेगा, बल्कि यह पैसा सीधे जनता के कल्याण में खर्च किया जाएगा ।

शपथ से पलटें तो करें कड़ी कार्रवाई यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने 21 सौ रुपए के स्टांप पेपर में शपथ पत्र के रूप में डीएम अल्मोड़ा को सौंपने की बात कही है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर वह इस शपथ से मुकरते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।