देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां के मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. वहीं, मौसम केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं संभाग के पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
ऐसे में आज कुमाऊं संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. मुख्य रूप से कुमाऊं संभाग के पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राज्य में आज अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जगहों पर ऐसा रहेगा तापमान-

उत्तराखंड न्यूज़ Weather Alert : उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज भी भारी बारिश की संभावना, रहें सतर्क
आपको बता दें कि बीते दिन बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में एक कार उफनते बरसाती नाले में फंस गई. जिससे कार में सवार लोगों की सांसें अटक गईं। गनीमत रही कि कार बाल-बाल बच गई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान कार को बीआरओ के पोकलैंड होते हुए नाले से बाहर निकाला गया। वहीं लगातार बारिश और नाले में उफान के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
वहीं अगर नैनीताल की बात करें तो भारी बारिश के चलते रविवार से ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. साथ ही जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण नैनी झील का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल के माल रोड समेत नैना देवी मंदिर में झील का पानी भर गया है. नैनी झील का जलस्तर करीब 12 फीट 4 इंच से ऊपर पहुंच गया है. अब नैनीताल की उस सड़क पर पानी ही दिखाई दे रहा है, जिस पर देर शाम पर्यटक टहलते थे।


Recent Comments