मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है । सुबह हल्की धूप के बाद आसमान में काले बादल छा गए। शहर में सर्द हवाएं चलने लगी, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। ठंड के चलते शाम को माल रोड पर बहुत कम पर्यटक नजर आए, ज्यादातर पर्यटक होटलों में कैद रहे। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए शहर के चौराहों पर आग सेकते हुए भी नजर आए . इसके साथ ही कुछ पर्यटक दुकानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करते भी दिखे।

दिल्ली से आए पर्यटक विश्वजीत ने इस बारे में बताया कि वह सुबह यहां पहुंचे थे। फिर यहां हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर करीब 12:00 बजे जैसे ही मौसम बदला, आसमान में बादलों के साथ शहर में ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे यहां काफी ठंड हो गई, जिससे बचने के लिए ठंड में उन्हें गर्म कपड़े पहनने पड़े। हालांकि वे यहां के मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। मगर मसूरी नगर पालिका द्वारा अभी तक शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे गरीब और मजदूर ठंड में रहने को मजबूर हैं ।कड़ाके की सर्दी पड़ने से आम लोगों सहित पर्यटक खासे परेशान नजर आये व गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। बाहर से आये पर्यटकों को गर्म कपड़े खरीदने पड़े। वहीं सर्दी का सबसे अधिक प्रभाव स्कूली छात्र छात्राओं को पड़ रहा है वहीं इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं। कड़ाके की सर्दी पड़ने के कारण बाजारों में भी सूना पन छाया रहा व दुकानदारों को आग या हीटर के सहारे दिन काटना पड़ा। इस बार पहले ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है कि इस साल अन्य सालों से अधिक सर्दी पड़ेगी जिसके चलते लोगों को इस बार अधिक सर्दी का सामना करना पडे़गा। जबकि विगत दिनों मौसम खुशगवार था व दिन में अच्छी धूप खिल रही थी। हालांकि शाम के समय पाला पड़ने के कारण ठंड अधिक होती है। दिन भर बादल छाये रहने से लोग जल्दी घरों में कैद होने पर मजबूर हो गये।वहीं दूसरी ओर अभी नगर पालिका परिषद ने अलाव जलाने शुरू नहीं किए जिसके कारण राह चलते लोगों व मजदूरों को कड़ाके की सर्दी का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।