देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने रविवार को कैबिनेट के सदस्यों के साथ 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की । बता दें, इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया.
पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इसके साथ ही 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के सबसे युवा सीएम बन गए हैं। राजभवन में पूरे समारोह के बीच राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, मदन कौशिक समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा शाम 5:14 बजे की गई। इसके बाद राज्यपाल ने पोडियम पर पहुंचकर पुष्कर सिंह धामी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। सीएम धामी के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की।
BJP MLA Pushkar Singh Dhami sworn-in as the next Chief Minister of Uttarakhand, at a programme in Raj Bhawan, Dehradun pic.twitter.com/FFQcbU0gQ0
— ANI (@ANI) July 4, 2021
इन्होंने भी ली शपथ
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने के बाद 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई. सतपाल सिंह महाराज मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके बाद पौड़ी से विधायक हरक सिंह रावत ने शपथ ली। वंशीधर भगत मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अगले विधायक थे। वंशीधर भगत पांच बार मंत्री रह चुके हैं और वे छठी बार मंत्री बने हैं। इसके बाद यशपाल आर्य मंत्री पद की शपथ लेने पहुंचे। यशपाल पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे। डिडिहार से विधायक बिशन सिंह को भी राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके बाद सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय , मसूरी से विधायक गणेश जोशी, धनसिंह रावत, रेखा आर्या, यतीश्वरानंद ने भी लगातार दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली.
BJP MLA Pushkar Singh Dhami sworn-in as the next Chief Minister of Uttarakhand, at a programme in Raj Bhawan, Dehradun pic.twitter.com/FFQcbU0gQ0
— ANI (@ANI) July 4, 2021
असंतुष्टों को मनाने में बीता दिन
बताया जाता है कि पुष्कर सिंह धामी शनिवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे। लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद उत्तराखंड के कई भाजपा नेता असंतुष्ट हो गए। इसी के चलते रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार को पुष्कर सिंह धामी ने अपना ज्यादातर समय अपनी पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को मनाने में बिताया. भाजपा सूत्रों के अनुसार पूर्व कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री रहे सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत जैसे कुछ नेता शनिवार से पार्टी आलाकमान से नाराज हैंहालांकि बाद में पार्टी की तरफ से दावा किया गया कि कोई भी नेता नाराज नहीं है।
- हरक सिंह रावत भी पहुंचे राजभवन, नाराजगी से किया इनकार
- प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, सभी पुराने मंत्री लेंगे शपथ।
- प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक धन सिंह रावत राजभवन पहुंचे।
- शपथ ग्रहण के लिए भाजपा विधायक और नेताओं का राजभवन पहुंचना शुरू, थोड़ी देर में होगा कार्यक्रम।
- उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री साढ़े चार बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ शपथ लेंगे।
मंत्रिमंडल में नजर आएंगे ज्यादातर पुराने चेहरे
मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में ज्यादातर पुराने चेहरे नजर आएंगे. चर्चा यह भी है कि क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन बनाए रखने की कवायद में गढ़वाल मंडल के एक चेहरे को उपमुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है. वहीं, मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं किए जाने की वजह अगले विधानसभा चुनाव में कम वक्त बचा होना भी माना जा रहा है।
नवनियुक्त मंत्रियों के पास कुछ भी करने के लिए ज्यादा समय नहीं होगा। ऐसे में सिर्फ पिछली तीरथ टीम में शामिल रहे चेहरों को ही दोहराया जा सकता है। तीरथ टीम में भी उनसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के तकरीबन सभी पुराने सदस्यों को जगह दी गई थी। कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मदन कौशिक समेत रिक्त पदों पर नए मंत्री बनाए गए।


Recent Comments