बागेश्वर/बेरीनाग, पहाड़ न्यूज टीम
उत्तराखंड में बारिश का कहर लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रात दो बजे भारी बारिश के कारण सरयू खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। भारी बारिश के कारण अशो में बना कपकोट प्रखंड का उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह से धराशायी हो गया. वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी ओवरफ्लो नाले में बह गया।
भारी बारिश ने बरपाया कहर : बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील क्षेत्र के असौं फाल्दा में सड़क भी आपदा में बह गई. बारिश के कारण इलाके में नेटवर्क भी ठप हो गया है, जिससे जानकारी जुटाना मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन आपदा में हुए नुकसान की जानकारी जुटा रहा है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार आदि ने देर रात आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर भारी बारिश के कारण स्थिति का जायजा लिया. क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग कई जगह मलबा आने से बंद है. इसके अलावा क्षेत्र की दर्जनों अन्य सड़कों के भी बंद होने की खबर आ रही है.
कनेक्टिविटी के कई रास्ते बंद : जगह-जगह से मलबा आने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, कुछ लोगों के घरों को नुकसान पहुंचने की भी खबर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह नुकसान का जायजा ले रहे हैं। जिसके बाद वास्तविक स्थिति और नुकसान का पता चलेगा। इधर निरीक्षण में उनके साथ आए पार्षद तनुज तिरुवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पत्थर लगने से विधायक को मामूली चोटें भी आई हैं. हालांकि चोट गंभीर नहीं है। इसके साथ ही अशो एएनएम सेंटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. अशो फालदा रोड बह गया है। जानकारी के मुताबिक 2 दर्जन से ज्यादा सड़कों को बंद कर दिया गया है.
बेरीनाग के पांखू में व्यापारी बहा : गणेश पाठक (48) पुत्र गोविंद बल्लभ पाठक निवासी दशौली बेरीनाग के पांखू-कोटमन्या सड़क पर पांखू से 2 किलोमीटर दूर कोटमन्या की ओर सड़क में बह रहे बरसाती नाले (देवीगाड़) को पार करते समय बाइक सहित बह गया. बताया जा रहा है कि व्यापारी पांखू से दशौली जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।


Recent Comments