देहरादून : प्रदेश के 10 जिलों में महिला होम गार्ड के 330 पदों पर भर्ती 1 सितंबर से शुरू की जाएगी. इनमें 10 प्लाटून कमांडर के पद भी होंगे. इसके लिए विज्ञापन तीन अगस्त को प्रकाशित किया जायेगा. भर्ती दो चरणों में की जाएगी. पहला चरण 1 सितंबर से शुरू होगा, जिसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधित जिलों में आयोजित की जाएगी.

कमांडेंट जनरल होम गार्ड केवल खुराना ने बताया कि पिछले साल मुख्यमंत्री ने महिला होम गार्ड के बारे में घोषणा की थी। इस भर्ती के बाद सभी 13 जिलों में महिला होम गार्ड की एक प्लाटून हो जाएगी. 330 पदों में से 320 पद होम गार्ड के लिए और 10 पद प्लाटून कमांडर के लिए होंगे।

इस बार भर्ती प्रक्रिया में भी सुधार किया गया है. जिला होम गार्ड कमांडेंट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति चयन करेगी। इनमें से एक सदस्य की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा तथा एक सदस्य की नियुक्ति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी।

अक्टूबर के पहले सप्ताह तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी

पहले चरण में टिहरी, उत्तरकाशी, पौडी, चमोली, बागेश्वर और उधमसिंहनगर में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद दूसरे चरण में चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह विज्ञापन 3 अगस्त को सभी के लिए प्रकाशित किया जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कुल परीक्षा 60 अंकों की होगी. इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 अंकों की होगी. इसके अलावा मेरिट के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

ये होगा अहर्ता और वेटेज

उम्र – 18 से 40 वर्ष

शैक्षिक योग्यता – न्यूनतम 10वीं पास

शैक्षिक योग्यता के लिए – 10 अंक

एनसीसी-05 अंकों के लिए

कुशल खिलाड़ी के लिए – 05 अंक

कुशल चालक के लिए – 05 अंक

होम गार्ड सेक्शन-05 अंक के लिए

उत्तराखंड : डेंगू के बाद अब राज्य में आई फ्लू ने दी दस्तक, मरीज न घबराएं, डॉक्टरों की ये सलाह मानें