देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM
प्रदेश के जलागम मंत्री सतपाल महाराज की ओर से जलागम प्रबंधन निदेशालय की हरित कृषि परियोजना का शुभारंभ किया गया. इस परियोजना से पौड़ी जिले के राजाजी कॉर्बेट वन्यजीव कॉरिडोर तथा कॉर्बेट वन्य जीव परिदृश्य क्षेत्र के 1065 गांवों के 2,18,000 लोगों को लाभ मिलेगा ।
हरित कृषि परियोजना क्या है?
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य राजस्व गांवों में जलवायु परिवर्तन, न्यूनीकरण कृषि क्षेत्र सुधार, जैव विविधता संरक्षण और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करना है । हालांकि यह योजना पिछले साल ही शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इस योजना को एक साल से ज्यादा की देरी से शुरू किया जा रहा है.
हरित कृषि परियोजना
हरित कृषि परियोजना 7 साल की परियोजना है। जल संसाधन मंत्री सतपाल महाराज ने इस संबंध में और जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत पौड़ी जिले के कॉर्बट वन्य जीव कॉरिडोर और कॉर्बेट वन्य जीव परिदृष्य क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा .
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस परियोजना से पौड़ी जनपद के राजाजी कॉर्बेट वन्य जीव कॉरिडोर तथा कॉर्बेट वन्य जीव परिदृश्य क्षेत्र के 1065 गांवों के 2,18,000 लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे . साथ ही इस योजना के तहत इस क्षेत्र की चिन्हित बंजर भूमि को को उपजाऊ बनाकर वहां डालें और अन्य तरह के औषधीय पौधे उगाए जाएंगे. जिससे सीधे तौर पर स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा ।


Recent Comments