टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने 30 मई को केंद्र सरकार की दूसरी पारी के दो साल पूरे होने पर जश्न मनाते हुए चंबा ब्लाक के देवरी मल्ली और नकोट में कोरोना पॉजिटिव परिवारों को राशन किट बांटी. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील बहुगुणा ने रविवार को सेवा दिवस मनाते हुए न्यू टिहरी नगर में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ ही कुट्ठा, पीपली, नवागर, पांगर, स्वाड़ी व इंडवाल गांव में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया.

टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने कहा कि 30 मई को केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने यानि दूसरी पारी के दो साल पूरे होने को पूरी विधानसभा में सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. कहा जाता है कि इन सात सालों में मोदी सरकार ने देश में ऐतिहासिक काम किए हैं. जिससे भारत ने वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। वरिष्ठ बुद्धिजीवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील बहुगुणा ने कहा कि भाजपा ने सात साल में देश को आध्यात्मिक गुरु बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं. मोदी ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम, सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ किया है । पीएम मोदी की उपलब्धियों के साथ ही आज हर बूथ स्तर पर सेवा दिवस मनाने का काम किया जा रहा है. सेवा दिवस के मौके पर धर्मेंद्र पंवार, कुम्भी, जगदीश आदि शामिल थे. चंबा ब्लाक में विधायक नेगी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, महामंत्री दरमियान सिंह नेगी, ललित सुयाल, सभासद अंकित सजवाण, बूथ अध्यक्ष नत्थी लाल सुयाल, विजय पाल रावत, उत्तम सिंह रावत, प्रधान रिनिता सुयाल, पूर्व प्रधान आराकोट रजनी देवी रावत आदि शामिल रहे ।