देहरादून: राज्य में भर्ती घोटाले को लेकर राजनीति गरमा रही है. उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने पूर्व में हुई भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की मंशा साफ है और 2025 तक उत्तराखंड सही मायने में भ्रष्टाचार मुक्त है तो भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए । लेकिन धरातल पर स्थिति इसके विपरीत है। दरअसल, बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि लोक सेवा आयोग इन घोटालों को छुपा रहा है और दबा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते घोटालों के कारण नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सरकार और आयोग इन मुद्दों को दबाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य परीक्षाओं के पेपर पहले भी लीक हो चुके हैं, जिसके सबूत हैं।

उत्तराखंड बेरोजगार लंबे समय से उत्तराखंड में भर्तियों में हो रहे भर्ती घोटालों एव भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मुखर है। और पिछले 3 माह से भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज भी एकता विहार देहरादून में धरना जारी है।
जिस गांधी पार्क में 9 फरवरी 2023 को प्रदेश के युवाओं पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया था. 10 जून 2023 को उसी गांधी पार्क में धरने के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम रखा गया है.
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपील की है इस भ्रष्टाचारी तंत्र के खिलाफ लड़ाई में आप सभी सादर आमंत्रित हैं
पौड़ी : स्कूटी सवार खाई में गिरा, एक की मौत,दूसरा व्यक्ति घायल


Recent Comments