अल्मोड़ा , PAHAAD NEWS TEAM

अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाएं अल्मोड़ा में भी होंगी। आयोग ने अल्मोड़ा को उत्तराखंड में अपना नया केंद्र बनाया है। इतना ही नहीं, एनडीए परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास अब केंद्र चुनने और बदलने का विकल्प होगा.

शिक्षा हब के नाम से मशहूर अल्मोड़ा जिले के मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की पहल से बड़ी सौगात मिली है। यूपीएससी ने एनडीए, सीडीएस, सीएपीएफ और सिविल सेवा (प्री) परीक्षाओं जैसी परीक्षाओं के लिए अल्मोड़ा में अपना नया केंद्र स्थापित किया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया के मुताबिक, एनडीए परीक्षा में बैठने वाले प्रतिभाओं के पास अब नए केंद्रों को चुनने और बदलने का विकल्प होगा. ये सभी परीक्षाएं अब अल्मोड़ा समेत देश भर के 75 केंद्रों पर होंगी।

डीएम ने स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वे भी विकल्प चुनकर अपना केंद्र बदल सकेंगे. यानी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास उपलब्ध 75 केंद्रों में से एक केंद्र चुनने का विकल्प होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर कार्यात्मक बना दिया गया है। यह आखिरी तारीख 29 जून तक उपलब्ध रहेगा .