नैनीताल , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में प्राइमरी और जूनियर टीचर बनने के लिए इस साल टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पहली और दूसरी 26 नवंबर को होगी . परीक्षा के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिषद की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक व कनिष्ठ शिक्षक बनने के लिए टीईटी प्रमाणपत्र अनिवार्य है। टीईटी क्वालिफाई करने के बाद ही वह शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकेगा। इस साल होने जा रही टीईटी के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

उम्मीदवार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन पत्र एवं शुल्क स्वीकार नहीं किया जायेगा। एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी पर केवल एक आवेदक का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक परीक्षा के लिए छह सौ रुपये और दो परीक्षाओं के लिए एक हजार रुपये और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक परीक्षा के लिए तीन सौ रुपये। वहीं दो परीक्षाओं के लिए पांच सौ रुपए फीस निर्धारित की गई है। परीक्षा 26 नवंबर को प्रस्तावित की गई है।