साहिया , PAHAAD NEWS TEAM

जौनसार-बावर के ग्राम बडनू से गडैता तक का निर्माणाधीन मार्ग पिछले चार माह से बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग सहिया प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि विकासनगर-देहरादून से उनका संपर्क टूट गया है. सड़क बंद होने से ग्रामीणों को अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंद सड़क से मलबा हटाने व सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया है.

कालसी तहसील के ग्राम गडैता को बडनू से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था . निर्माण के लिए पहाड़ काटने का काम भी पूरा हो गया था, लेकिन मार्ग के निर्माण का अन्य काम शुरू नहीं हुआ। वहीं बारिश के चलते सड़क पर मलबा आने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे आक्रोशित ग्रामीण लोनिवि साहिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी की. गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार माह से ग्रामीणों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है. सड़क बंद होने से उन्हें अपनी कृषि उपज मंडियों तक पहुंचाने में भी दिक्कत हो रही है. समय पर बाजार नहीं पहुंचने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के साहिया संभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र देकर सड़क पर मलबा हटाने और सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों में शमशेर सिंह, नरेंद्र, महेंद्र, संतराम, बलबीर सिंह, गुड्डू, गंभीर सिंह शामिल थे.