देहरादून : उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला है। मंगलवार को भी बारिश शुरू हो गई । पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक सोमवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे तापमान में भी कमी आई है।

केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई है। उधर, पूर्णागिरि रोड पर बारिश के कारण बाटनागड़ के पास मलबा आ गया। जिससे कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद हो गई।

बर्फ़ीला तूफ़ान और ओलों की चेतावनी

आज भी मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिर सकते हैं.साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। दून में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।