उत्तरकाशी: क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने भारी बारिश से प्रभावित भटवाड़ी ब्लॉक के जखोल-गोरसाली आदि गांवों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और भूस्खलन से सुरक्षा एवं राहत के लिए तत्काल उपाय सुनिश्चित किये जाने के संबंध में अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए .
पिछले दिनों भटवाड़ी ब्लॉक के जखोल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जखोल, गोरसाली आदि गांवों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कें और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। भारी बारिश और भूस्खलन से गांव की सड़कों और खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है क्योंकि मलबा आबादी क्षेत्र में बह गया है। गांव में कुछ गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है।
जिलाधिकारी एवं विधायक जखोल गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

मौके पर जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में बंद सड़कों को खोलने एवं पेयजल आपूर्ति बहाल करने का कार्य शीघ्र किया जायेगा. इसके लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गांव को भूस्खलन से बचाने के लिए सड़क के किनारे नाली और सुरक्षा दीवार बनाई जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को कृषि क्षति का तत्काल सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित किसानों को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग की परिसंपत्तियों की क्षति की सूचना तत्काल दें तथा क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करें।जिलाधिकारी ने कहा कि अतिआवश्यक महत्वपूर्ण कार्यों को अविलम्ब पूर्ण किया जाये तथा भूस्खलन उपचार एवं सुरक्षा दीवार निर्माण जैसे प्रमुख कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत किया जाये।
विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारियों को प्रभावित ग्रामीणों की संवेदनशीलता के साथ मदद के लिए तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
जिलाधिकारी और विधायक ने जोकाणी , सैन्ज, द्वारी, मल्ला आदि गांवों में भारी बारिश से हुए नुकसान की भी जानकारी ली और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
इस दौरान उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी,मुख्य उद्यान अधिकारी, लोनिवि ,जल संस्थान ,सिंचाई तथा विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता, तहसीलदार भटवाड़ी, खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी, भूवैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी और जखोल प्रधान नीलम रमोला,गोरशाली के प्रधान नवीन सिंह राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राणा,भाजपा नेता विजय पाल मख्लोगा भी उपस्थित थे।



Recent Comments