उत्तरकाशी : बैसाखी के पावन अवसर पर खरशालीगांव में यमुना मां के भाई शनिदेव सोमेश्वर महाराज का कपाट विधि-विधान से खोल दिया गया है. मंदिर में सुबह 4 बजे पूजा शुरू हुई। शनि महाराज का अभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से साल 2023 की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 को अक्षय तृतीया के दिन विधिवत पूजा के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।