बेरीनाग : पिथौरागढ़ के बेरीनाग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां त्रिपुरा देवी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बारात में सभी लोग गए थे। तभी ये हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार बेरीनाग के बडेत बाफिला से गंगोलीहाट एक बारात गई हुई थी . लौटते समय रात करीब नौ बजे त्रिपुरा देवी के पास अचानक मैक्स वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे मैक्स सड़क पर ही पलट गया। कार में चार लोग सफर कर रहे थे। जो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में चिराग सिंह बाफिला पुत्र जगत सिंह बाफिला (उम्र 27 वर्ष) निवासी बडेत बाफिला, राजेंद्र राम पुत्र फकीर राम (उम्र 56 वर्ष) निवासी बडेत बाफिला, रमेश राम (उम्र 33 वर्ष) निवासी बडेत बाफिला और पुष्कर साहनी (उम्र 32 वर्ष) निवासी सानीखेत घायल हो गए.

वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेजा। जहां चिकित्सकों ने चिराग सिंह बाफिला को मृत घोषित कर दिया।

उधर, प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार व एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला भी सीएचसी बेरीनाग पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. फिलहाल घायलों का इलाज बेरीनाग में चल रहा है. जबकि चिराग परिवार का इकलौता बेटा था। चिराग की मौत के बाद परिजन गमगीन हो गए हैं। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अचानक बीच में खराब हुई रोप-वे, ट्रॉली में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाला