जौनपुर , PAHAAD NEWS TEAM

आज लगातार 22 वे दिन मिशन स्वच्छ जल कल की टीम टिहरी जनपद के जौनपुर विकासखंड के अंतरगर्त चार किलोमीटर के पैदल सफर करने के बाद ग्राम पचायत रिगालगढ़ में पहुंची | आज हमारे इस मिशन का अंतिम दिन भी था | ग्राम प्रधान अजय राणा के बुलावे पर टीम द्वारा जलस्रोत पर जाकर पानी के तीन टैंक साफ किये गए | 22 दिन के इस सफर मे ग्राम प्रधान अजय राणा उप प्रधान सुंदर सिंह ,वार्ड सदस्य गजेंद्र सिंह राणा , ग्राम प्रहरी राजेंद्र सिंह पॅवार ,आशा कार्यकर्ती आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी और मगली देवी द्वारा जो काम हमारी इस टीम के साथ मिलकर किया वास्तविकता मे टीम का दिल जीत लिया | आज तक लगातार 22 दिन के इस सफर में अनेक ग्राम पंचायतो के साथ अनेक गांवों मे हमारी टीम द्वारा 70 पानी के छोटे और बड़े टैंक साफ़ किये गए | हमारी टीम का ये सन्देश था जितने भी हमारे पानी के जलस्रोत व टैंक है उन सब को हमे नियमित समय पर सफाई करनी चाहिए | उन सब में हमे बहुत कीड़े देखने को मिले है | व पानी बिल्कुल पीने लायक नहीं था

अनेक लोग हम पर हसते थे और कही प्रकार की बात भी बनायीं है लेकिन हम लगातार इस काम को करते रहे |इस अभियान को हम यही पर रोक रहे है लेकिन हम हफ्ते में एक दिन जरूर करेंगे | अनेक दोस्तों ने पैट्रॉल और जलपान के लिए हमे कुछ धनराशि भी दी है |

टीम की और से में सभी का धन्यवाद देता हु | क्योकि सामाजिक कार्यो के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होती है | जल ही जीवन है इसके बिना जीवन असंभव है | मानव जीवन में जल का बहुत महत्व है |