मसूरी।
फिल्म निर्माता, अभिनेता और संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र रावत को भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाये जाने पर संस्कृति कर्मियों ने ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है। संस्कृतिकर्मियों ने कहा कि श्री रावत जैसे समर्पित और वरिष्ठ कलाकार का सत्तासीन पार्टी का संस्कृति प्रदेश सयोंजक बनने से संगठन और सरकार तक प्रदेश की संस्कृति की धरातली स्थति की सही तस्वीर पहुंचने से संस्कृति और कलाकारों का उत्थान होगा। मसूरी के लोक कलकारों ने कहा कि टिहरी मूल के मसूरी निवासी श्री रावत का भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश सयोंजक बनना मसूरी के लिए ख़ुशी की बात है। फ़िल्म निर्देशक प्रदीप भण्डारी, लोकगायक जीतेन्द्र पंवार , गंभीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट , अनिल गोदियाल आदि ने श्री रावत को बधाई प्रेषित की और उम्मीद व्यक्त की है कि अब प्रदेश में संस्कृति और फिल्मों के विकास को अधिक बल मिलेगा।

उधर भाजपा उत्तराखंड (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) नियुक्त किए जाने पर श्री रावत ने केन्द्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश एवं जिला संगठन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी एवं पूर्व काबीना मंत्री व विधायक राजपुर ख़जान दास का धन्यवाद किया तथा उनका आश्रीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सहयोग करने वाले अपने सभी मित्रों समेत अपने बाल सखा मित्र पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारगढ़ टीकम सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया ।
श्री रावत ने कहा कि वे प्रदेश संगठन को आश्वस्त करते हैं कि ‘मैं संगठन की रीति नीति और उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने में तत्पर रहूंगा।


Recent Comments