मसूरी। हिलबर्ड स्कूल में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जिसमें आईटीबीपी की ओर से बच्चों को सेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी के साथ ही मनोरंजक खेलों व लजीज व्यंजनों का विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों सहित अभिभावको ने आनंद लिया। शस्त्र प्रदर्शनी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
हिलबर्ड स्कूल में आयोजित मेले में तरह-तरह के फन गेम्स और लजीज व्यंजन परोसे गए, जिनका मेले में आए लोगों ने लुत्फ उठाया। इस मौके पर आईटीबीपी की ओर से सेना में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें आईटीबीपी के अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों ने हथियारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रदर्शनी में हेंड ग्रेनेड, 7.62 एमएमजी राइफल, 9एमएम बिरेटा राइफल, 7.6 एमएम एके 47 राइफल, 5.56 एमएम राइफल, इसांस राइफल, 5.56 एमएम लाइट मशीन गन,84एमएम सीजीआरएल राकेट लांचर आदि हथियार प्रदर्शित किए गये व इनके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि बच्चे साल भर पढ़ते हैं, ऐसे आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई का बोझ कम करने का मौका मिलता है, वहीं बच्चों के साथ-साथ खुद में भी मार्केटिंग की भावना बढ़ती है. उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। जिसका अपने जीवन में बच्चों को लाभ मिलता है और जीवन में अपने बजट के अनुसार कार्य करने का अनुभव होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि आईटीबीपी की हथियार प्रदर्शनी में 15 जवानों ने हिस्सा लिया जिन्होंने बच्चों को हथियारों के बारे में जानकारी दी. जैसे अधिकांश बच्चे इन हथियारों को केवल सिनेमा में देखते हैं, वहीं दूसरी ओर बच्चों में सेना के प्रति सम्मान पैदा होता है और उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मेले में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम द्विवेदी सहित विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे.


Recent Comments