देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज आज भी बदलता रहेगा। मौसम विभाग ने पांच जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, बुधवार से पहाड़ी इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 10 मई से मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी परेशान कर सकती है। वहीं चारधाम यात्रा के लिए आने वाले लोगों को मौसम साफ रहने से राहत मिलेगी।